बीकानेर: विवाहिता होने के बावजूद करवा दी दूसरी शादी, मामले में बेटी भी शामिल
बीकानेर अबतक. 28 जून
बीकानेर। इस कलयुग के दौर में रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया है। आधुनिकता की तडक़-भडक़ में रिश्तों व रिश्तेदारी को दरकिनार कर विवाहिता होने के बावजूद दूसरी शादी करवाने तथा घर से जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला बीकानेर जिले में सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी समेत पांच जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त पिता सियासर चौगान गांव निवासी भूराराम मेघवाल पुत्र खुमानाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना 21-22 मई की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बेटी शादीशुदा है। आरोप लगाया है कि बेटी ममता, हनुमानगढ़ निवासी संदीप पुत्र लालूराम, टोना कुमारी पुत्री लालचन्द, धर्मपाल पुत्र लिक्ष्मणराम एवं ज्ञानचन्द पुत्र भंवरलाल को पहले से उसकी बेटी की शादी होने की जानकारी होने के बावजूद आरोपियों ने पुलिस थाने में फर्जी दस्तावेज पेश कर उसकी धोखे से दूसरी शादी करवा दी। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm