बीकानेर: दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत के बाद लगी आग में एक ट्रक का चालक जिंदा जला
बीकानेर अबतक. 27 जून
बीकानेर। भारतमाला सडक़ पर गुरुवार को दो ट्रकों की भिड़ंत होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भिड़ंत के बाद एक ट्रक में आग लग गई। जिससे केबिन में फंसा एक चालक जिंदा जल गया। जबकि हादसे में तीन जने झुलस गए। इन तीनों को पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इनका इलाज जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सवेरे हुआ। बताया जा रहा है कि जामनगर-अमृतसर हाइवे पर जैतसर के निकट एक ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसको ट्रक का चालक व अन्य दुरुस्त करने की कोशिश में जुटे हुए थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने वहां खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक का चालक अन्दर फंस गया। जिसकी वजह से वह जिंदा जल गया। इस हादसे में मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग भी झुलस गए। जिनको पीबीएम लाया गया। जहां इनका इलाज जारी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm