बीकानेर: होटल व कैफे पर पुलिस की छापेमारी में पांच संदिग्ध गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 27 जून
बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने की नियत से पड़ौसी राज्य से आए पांच संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने एक होटल व कैफे पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा काम में ली गई तीन मोटर साइकिलें भी पुलिस ने जब्त की है। दरअसल, यह कार्रवाई भादरा थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के हिसार से गाडिय़ों में सवार होकर जमीं पर कब्जा करने के लिए आए बदमाशों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने टीमें गठित कर भादरा कस्बे में संचालित एक होटल व कैफे पर दबिश दी। अलग-अलग छापामारी की कार्रवाई में पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm