

बीकानेर से बड़ी खबर, प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान
बीकानेर अबतक. 26 जून
बीकानेर। जसरासर तहसील के गांव बादनूं में युवक-युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ही शादीशुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पुलिस के अनुसार छोटूराम नायक निवासी सारोठिया चूरू ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी 11 वर्ष पूर्व बादनूं निवासी अन्नाराम नायक के साथ हुई थी। उसके एक पुत्र व एक पुत्री भी है। मंगलवार सुबह दामाद ने फोन किया कि पूजा की मृत्यु हो चुकी है। बादनूं आओ। तब उसने परिवार के सदस्यों के साथ बादनूं आकर देखा, तो गांव के दक्षिण दिशा के धोरे पर उसकी पुत्री पूजा व पास में एक युवक का शव पड़ा था। पास ही एक जहर का डिब्बा पड़ा था। दोनों के पास फोन भी पड़ा था। लोगों को पूछा, तो मृतक युवक का नाम रामलाल मेघवाल बताया। उसकी पुत्री व युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm