बीकानेर: मानसिक रूप से तनावग्रस्त युवक ने अपनी ईहलीला की समाप्त
बीकानेर अबतक. 25 जून
बीकानेर। कुछ अर्सा पहले एक हादसे में पैर गंवा देने से परेशान व तनावग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्तासर गांव की रोही स्थित खेत में 38 वर्षीय श्रवण सिंह पुत्र सुगन सिंह राजपूत ने फांसी का फंदा बनाकर उस झूल गया। बताया जा रहा है कि युवक ने एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था। उसके बाद वह हमेशा तनाव में रहता था। इससे तंग व परेशान होकर बीती रात को युवक ने आखिरकार ऐसा कदम उठा लिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm