बीकाणा में मौसम मुस्कराया, दिल हुआ बाग-बाग, आज फिर आसमां में बादळवाही, बरसात की संभावना
बीकानेर अबतक. 21 जून
बीकानेर। बीती रात से मौसम में बदलाव आया है। बदले मौसम के मिजाज ने बीकाणा के लोगों को प्रचण्ड गर्मी से राहत दिलाई है। बीकाणा में मौसम के मुस्कराने से दिल बाग-बाग हो गया है। बीकानेर में बीती रात को ही मौसम ने बदलाव के संकेत दे दिए थे। रात को अचानक तेज अंधड़ के साथ हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि तेज अंधड़ के चलते बिजली गुल हो गई थी, किंतु इसके बावजूद खुशगवार हुए मौसम ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। दूसरी ओर तेज अंधड़ की वजह से लोगों के मकान धूल-मिट्टी से भर गए।
शुक्रवार को भी मौसम के मिजाज बदले-बदले से नजर आए। सवेरे से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आसमां में बादल आ-जा रहे है तथा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो बीकाणा में आज भी तेज हवा के बीच बरसात होने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव के चलते वातावरण में नमी की मात्रा बढक़र 53 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान घटकर 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर के मौसम में आए बदलाव की वजह से फिलहाल लोग प्रचण्ड व तेज गर्मी से राहत महसूस कर रहे है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm