बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से भाई-बहन की मौत, खेलते-खेलते दोनों जा गिरे डिग्गी में
बीकानेर अबतक. 21 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत स्थित एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बिग्गा गांव की रोही में बालाराम तावणियां के खेत को इंदपालसर गुसाईंसर निवासी मोटाराम नैण ने काश्त पर ले रखा था। काश्तकार मोटाराम व उसकी पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ रिश्तेदार के यहां गए थे। पीछे ढाणी में उसके तीन बच्चे थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे मोटाराम की 11 वर्षीय पुत्री सुमन व 13 वर्षीय पुत्र गोपीराम खेलने के लिए गए। इसी दौरान दोनों बच्चे खेत में बनी पानी से भरी डिग्गी में डूब गए। डिग्गी काफी गहरी होने के कारण तैराकों को मौके पर बुलाया गया और डिग्गी को खाली करवाया गया। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद डिग्गी से बच्ची सुमन का शव निकाला गया। देर रात को बालक गोपीराम का शव निकाल लिया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm