बीकानेर: कार ने मारी मोटर साइकिल को टक्कर, बाइक सवार की मौत
बीकानेर अबतक. 19 जून
बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। यह हादसा सांगलपुरा में हुआ। जहां कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के बहनोई बलीराम सिंह ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक हादसा 17 जून की रात का है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका साला रविन्द्र सिंह व भांजा मोटर साइकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान सांगलपुरा में कार चालक ने गफलत व लापरवाही से कार को चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों उछलकर दूर जा गिरे। दोनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान रविन्द्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm