

पति को चकमा देकर फरार हुई पत्नी, फिर प्रेमी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और…
बीकानेर अबतक. 19 जून
बीकानेर। पति-पत्नी और वो वाली कहानी सामने आई है। जहां पति के साथ पीटीईटी की परीक्षा देने आई विवाहिता पति को चकमा देकर फरार हो गई। पति ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई, किंतु पत्नी प्रेमी को लेकर पुलिस थाने पहुंच गई और फिर…पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई और पति देखता ही रह गया।
दरअसल, मामला टोंक के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक नगरफोर्ट थाना इलाके के समरावता की रहने वाली खुशबू मीणा अपनी पति रामावतार मीणा के साथ बीते 12 जून को टोंक में पीटीईटी की परीक्षा देने आई थी। परीक्षा के बाद उसने डिपो इलाके में पानी पीने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। उसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इस पर रामावतार ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर रामावतार ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस खुशबू की तलाश कर ही रही थी कि वह रविवार को अचानक वह अपने प्रेमी के साथ खुद ही कोतवाली पहुंच गई। यहां उसने पुलिस के सामने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस पर पुलिस ने उसके पति को बुलाया। पुलिस ने दोनों पक्षों और परिवार की बात सुनने व बयान लेने के बाद महिला की मर्जी से उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया। दोनों का शादी से पहले प्रेम-प्रसंग था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है खुशबू साथ उसका प्रेमी भी शादीशुदा है, लेकिन प्रेमी ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm