बीकानेर: खेत में पेड़ से बांधकर युवक को इतना पीटा कि हो गई मौत, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 19 जून
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक युवक को खेत में पेड़ से बांधकर उसको पीट-पीटकर मार देने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पिता ने कालू पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में मृतक के पिता पल्लू निवासी मनीराम जाट पुत्र जेठाराम जाट ने बताया कि उसका बेटा ड्राइवर है तथा दूध की गाड़ी शेखासर, खोडाला रूट पर चलाया करता था। आरोप लगाया है कि आरोपी रामेश्वर पुत्र चेतनदास, भागीरथ गोदारा पुत्र रामेश्वर, माणक पुत्र रामेश्वर, दुर्गा पत्नी भागीरथ, पृथ्वी गोदारा तथा दो-तीन अन्य ने उसके बेटे को खेत में पेड़ से बांध पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने काश्त पर ले रखे खेत में उसके बेटे अरुण को पेड़ से बांधा और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जब इसकी सूचना उसको मिली तो वह अपने बेटे को लेकर मौके पर पहुंचा। जहां आरोपी उसके बेटे अरुण को पेड़ से बांधकर उसे लाठी व डण्डों से पीट रहे थे। जिससे उसका बेटा अरुण अचेत हो गया। उसने जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से अपने बेटे को बचाकर उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक वारदात 17 जून की बताई जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बीकानेर जिले में इन दिनों लगातार हत्याएं हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18 दिनों में यह अठारवीं हत्या है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm