बीकानेर: सामान लेने गए नाबालिग लडक़े ने दुकान पर रखी बाल्टी से पानी पी लिया तो उसके बाद…
बीकानेर अबतक. 18 जून
बीकानेर। बीकानेर में सामान खरीदने के लिए गए नाबालिग लडक़े ने जब दुकान पर रखीं बाल्टी में से पानी पी लिया तो बवाल मच गया। आरोपियों ने न केवल उसकी जाति को निशाना बनाया, बल्कि नाबालिग लडक़े के साथ मारपीट कर डाली। इस आशय का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
सलुण्डिया गांव निवासी पवन ने बताया कि 16 जून की रात को वह घरेलू सामान लेने के लिए गांव स्थित एक दुकान पर गया। वहां उसको प्यास लगी तो उसने दुकान में रखी बाल्टी से पानी पी लिया। इस पर आरोपितों ने उसकी जाति को निशाना बनाते हुए उसको जातिसूचक गालियां निकाली तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश, सुनील पुत्र सुरजाराम, सचिन पुत्र भंवरलाल विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm