बीकानेर: एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल थाने पहुंची दो लड़कियां, थानेदार से शर्माते हुए बताई अपने दिल की बात…
बीकानेर अबतक. 18 जून
बीकानेर। राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। ये दोनों लड़कियां एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल पुलिस थाने पहुंच गई और एसएचओ से शर्माते हुए अपने दिन की बात कहते हुए शादी करने की गुहार लगाई।
दरअसल, मामला पाली जिले के जैतपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है। दोनों लड़कियां एक-दूसरे के पड़ौसी है तथा इनमें से एक की उम्र 20 तो दूसरी की 25 साल बताई जा रही है। इन दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोस्ती में प्यार में बदली तो शादी करने का फैसला किया। परिवार के डर से दोनों जैतपुर थाने पहुंच गई. थाना प्रभारी से शादी करवाने की बात कही। एक बार तो थाना प्रभारी को भी दोनों की अर्जी पर भरोसा नहीं हुआ। एसएचओ ने पहले तो दोनों को अपने स्तर पर समझाने का प्रयास किया। जब लड़कियों ने जिद नहीं छोड़ी तो दोनों के परिजनों से फोन पर बात कराई। फिर भी दोनों लड़कियां टस से मस नहीं हुईं। इतना ही नहीं दोनों ने घर जाने से ही इनकार कर दिया। अंत में थक-हारकर पुलिस ने शाम को दोनों को पाली स्थित सखी सेंटर पर काउंसिलिंग के लिए भेज दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm