बीकानेर: दांतों से काटा कान, आधा कान कटकर शरीर से हुआ अलग
बीकानेर अबतक. 11 जून
बीकानेर। मारपीट, कान काटने तथा महिला की लज्जा भंग करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त मोमासर निवासी 37 वर्षीय युवक ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात मोमासर में 10 जून सवेरे की है।
रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी ने मोमासर गांव में जमीन काश्त करने के लिए ले रखी है। ऐसे में आरोपित इसी गांव निवासी भंवरराम, रामूराम पुत्रगण हड़मानराम उससे रंजिश रखते है। आरोप है कि वह गांव से आ रहा था तभी आरोपियों ने उस पर लाठी से वार किया, किंतु वह किसी तरह से बच गया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित रामूराम ने दांतों से उसके कान को काट लिया। जिसके चलते उसके कान का आधा हिस्सा कटकर अलग हो गया। इसी दौरान उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर उसकी भाभी मौके पर पहुंची और उसने बीचबचाव किया। आरोप है कि आरोपितों ने उसकी भाभी के साथ अभद्र भाषा में बातचीत की तथा उसके कपड़े फाड़ लज्जा भंग की। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी भाभी के गले में पहले सोने के गहने भी छीन लिए तथा धमकी दी कि आगे से मिला तो उठा ले जाएंगें। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm