इनके लिए औरत बनीं खिलौना…, सामूहिक दुष्कर्म, औरत को बेचने व पेट्रोल छिडक़ जलाने का किया प्रयास
बीकानेर अबतक. 11 जून
बीकानेर। बीकानेर संभाग में इंसानियत व मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा घिनौना मामला सामने आया है। जहां महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसके अश्लील वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर उसे बेचने तथा उस पर पेट्रोल छिडक़ जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।
दरअसल, मामला अनूपगढ़ के रावला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीडि़ता ने छह जनों के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता के मुताबिक रावला में वह एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। आरोप है कि 08 अक्टूबर 2023 को उसके घर एक जना स्कूटी लेकर आया और उसे स्कूटी पर बिठाकर ले गया। बीच रास्ते में उसने पानी पीने के बहाने एक घर में लेकर गया। जहां पहले से दो लोग मौजूद थे। इन्होंने उसको पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया। जिसमें नशा मिला होने की वजह से वह अचेत हो गई। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया तथा उसका वीडियो बना लिया।
10 अक्टूबर 2023 को आरोपी उसे नशीली दवा सूंघाकर उसको सांवतसर लेकर गए। जहां आरोपी उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसे तीन लाख रुपये में बेचने की बात कहने लगे। पीडि़ता के मुताबिक आरोपितों ने कहा कि उन्होंने उसको तीन लाख रुपयों में बेच दिया है। अब तुझको तीनों में से एक के साथ शादी करनी होगी। आरोपितों ने उसका अश्लील वीडियो दिखाते हुए उसको ब्लैकमेल करने लगे तथा जबरन उसकी शादी एक जने के साथ करवा दी। आरोप है कि 7 मई को उसके पति और उसके पिता तथा भतीजे ने उसके साथ लाठी व डंडों के साथ मारपीट की तथा उस पर पेट्रोल छिडक़ उसको मारने का प्रयास किया। पीडि़ता चार माह से गर्भवती भी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm