बीकानेर: नहर में डूबा किशोर, मौत
बीकानेर अबतक. 10 जून
बीकानेर। बीकानेर में इन्दिरा गांधी नहर में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बडेरन गांव निवासी कपिल डूडी (15) पुत्र हेतराम व उसका भाई अनिल डूडी रविवार को कंवरसेन लिफ्ट नजर के नजदीक बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान इन्दिरा गांधी नहर की 240 पुलिया के नजदीक कपिल डूडी का पांव फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। हालांकि उसके भाई अनिल ने उसको बचाने का प्रयास किया। किंतु वह सफल नहीं हो पाया। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव नहर से बाहर निकलवाया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm