बीकाणा के मौसम के फिरने वाले है दिन…जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर
बीकानेर अबतक. 05 जून
बीकानेर। बीकाणा में नौ तपा का असर अब लगभग समाप्त होने के कगार पर है। बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हुए थे। हालांकि पहले नौ दिनों नौतपा ने बीकाणा को खूब तपाया, किंतु अब इसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है तो नए पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही बीकाणा में मौसम के दिन भी फिरने को है। आने वाले दिनों में बीकाणा के आसमां पर बादल छाए रहने तथा तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
बस कल का दिन और है और उसके बाद तापमान घटकर लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों के मुताबिक शुक्रवार यानी 7 जून से बीकाणा के आसमां में बादळ छाए रहेंगे। यह सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। तापमान में भी गिरावट आएगा। तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसी के साथ न्यूनतम तापमान भी घटेगा और रातें शीतल होने की संभावना है। यही नहीं बरसात की भी आशंका जताई जा रही है। बुधवार को बीकाणा में आसमां पूरी तरह साफ रहा। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी 23 फीसदी रही। जबकि 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।
उधर मौसम विभाग ने प्रदेश में बदलने की संभावना जताते हुए 6-7 जून को नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, नागौर व जोधपुर में आंधी या फिर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी हवा के चलने की संभावना है। इसी बीच आसमां में बादलों के आने तथा कहीं-कहीं पर तूफानी बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm