‘अर्जुन’ ने जीत का लगाया ‘चौका’, जानिए किस क्षेत्र से मिले कितने वोट
बीकानेर अबतक. 05 जून
बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल निर्वाचित हुए। लोकसभा चुनाव की मंगलवार को हुई मतगणना में अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल को 55711 मतों से पराजित कर जीत का चौका जड़ा। इससे पहले बीकानेर संसदीय क्षेत्र से अर्जुनराम मेघवाल वर्ष 2009, 2014 और 2019 में सांसद चुने जा चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में चार में अर्जुनराम मेघवाल और चार में गोविन्दराम मेघवाल आगे रहे।
बीकानेर पश्चिम और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिली निर्णायक बढ़त
अर्जुनराम मेघवाल की जीत में बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिली निर्णायक बढ़त अहम साबित हुई। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम से अर्जुनराम को मिली बढ़त गोविन्दराम की जीत की राह में सबसे बड़ा रोडा साबित हुई। यहां अर्जुनराम मेघवाल को कुल 79409 मतों की बढ़त मिली। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अर्जुनराम मेघवाल को 41080 व बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 38329 मतों की बढ़त प्राप्त हुई। यही निर्णायक साबित हुई। अर्जुनराम को कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 241 मतों से व नोखा विधानसभा क्षेत्र में 1877 मतों की बढ़त प्राप्त हुई, जबकि गोविन्दराम को खाजूवाला, अनूपगढ़, श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली। बीकानेर पूर्व और पश्चिम से मिली मतों की बढ़त ने गोविन्दराम के संसद में पहुंचने के सपने को इस बार विराम लगा दिया।
अर्जुनराम के 9.94 फीसदी घटे वोट
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में 50.62 फीसदी मत प्राप्त बीकानेर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत हासिल की। अर्जुनराम ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 60.56 फीसदी मत प्राप्त किए थे। इस बार प्राप्त मतों का प्रतिशत गत चुनाव की अपेक्षा 9.94 फीसदी कम हुआ है। अर्जुनराम मेघवाल ने वर्ष 2009 में 42.92 प्रतिशत मत, वर्ष 2014 में 63.82 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे। वर्ष 2014 व 2019 में हुए चुनाव में 60 फीसदी अथवा उससे अधिक वोट प्राप्त किए थे। इस बार करीब पचास फीसदी ही प्राप्त मतों का प्रतिशत रहा है। आपको बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल आरएएस से प्रमोट होकर राजस्थान कैडर में आईएएस अफसर बने और चूरू के जिला कलक्टर भी रहे। साल 2008-2009 में आईएएस की नौकरी छोड़ वे भाजपा से जुड़ गए और बीकानेर से चुनाव लडऩे लगे। राजस्?थानी परंपरा को बढ़ावा देने वाले नेता अर्जुन राम मेघवाल अक्?सर साइकिल पर सवार होकर संसद जाते नजर आए हैं। अर्जुन राम मेघवाल अक्सर राजस्थानी पगड़ी बांधे दिखते हैं।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm