बीकानेर: 21 वर्षीय युवती निकली घर से, कोई न लगा ठौर-ठिकाना, परिजन पहुंचे पुलिस थाने
बीकानेर अबतक. 02 जून
बीकानेर। युवती के लापता होने की खबर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां 21 वर्षीय युवती शनिवार दोपहर से अपने घर से लापता है। इसके चलते युवती के पिता ने पुलिस थाने पहुंच गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दी है। मोमासर बास निवासी पीडि़त पिता ने बताया कि शनिवार दोपहर को उसकी 21 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई। इसकी रिश्तेदारों व आसपास में तलाश की गई। किंतु कहीं पर भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm