बीकानेर के इस टोलनाके पर तोडफ़ोड़, मारपीट तथा 20 हजार लूट ले गए
बीकानेर अबतक. 31 मई
बीकानेर। बीकानेर के पारवा टोल नाके पर मारपीट, तोडफ़ोड़ करने तथा 20 हजार रुपये नगदी लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पुरानी छावनी ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी अनुराग प्रताप सिंह ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह पारवा टोल नाके पर मैनेजर पद पर कार्यरत है। आरोप है कि 27 मई को शराब के नशे में ट्रक चालक आया। जिसने टोल देने से इनकार कर दिया। जब उससे समझाइश की तो वह गालियां निकालने लगा। आरोप है कि समझाने के बावजूद वह नहीं माना तथा गाड़ी लगाकर रास्ता बन्द कर दिया। इससे हाइवे पर जाम लग गया। आरोप है कि उसने अपने साथियों को फोन कर बुलाया तथा टोलनाके पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि एक बूथ से 20 हजार रुपये नगदी, मोबाइल तथा आवश्यक उपकरण लूटकर ले गया। आरोप है कि उसने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। आरोपी ने टोल नाका समेत एनएचएआई को दस लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm