
बीकानेर: रात को छत्त पर सो रहा था युवक, छत्त से नीचे गिरने से मौत
बीकानेर अबतक. 31 मई
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में रात को एक मकान की छत्त पर सो रहे युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई कल्याणसर अगुणा बास निवासी भजनलाल नायक ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई पोकरराम नायक (32) शराब पीने को आदि था। रात को वह छत्त पर अकेला ही सो रहा था। रात को लघुशंका होने पर वह उठा तथा अंधेरा होने की वजह से वह छत्त से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm