बीकानेर: स्टेट लेवल में जीते कई मैडल, अब दिव्यांगों की नेशनल लेवल पर जीत की तैयारी
बीकानेर अबतक. 31 मई


बीकानेर। स्टेट लेवल में कई मैडल जीतने के बाद दिव्यांग खिलाडिय़ों के हौंसले बुलंद है तथा वे नेशनल स्तर पर कामयाबी हांसिल करने के लिए अभ्यासरत है। दरअसल, इन दिव्यांग बच्चों का आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में इन दिनों अभ्यास जोरशोर से चल रहा है। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान पैरा स्पोट्र्स के इन बच्चों ने स्टेट लेवल पर कई मैडल जीते है। इन बच्चों की हौंसला अफजाई तथा इनको नेशनल स्तर पर कामयाबी दिलाने के उद्देश्य से इनका अभ्यास जोरशोर से चल रहा है। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान अध्यक्ष मंजू जैन, स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर, स्कूल के अध्यक्ष मेघराज बोथरा बच्चों की समय-समय पर देखरेख कर रहे है तथा उनका हौंसला बढ़ा रहे है। कोच नरेन्द्र शर्मा व जयकिशन गोदारा ने बताया कि इन दिव्यांग खिलाडिय़ों को सवेरे व शाम को अभ्यास करवाया जा रहा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm