

बीकानेर: चार लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद
बीकानेर अबतक. 31 मई
बीकानेर। बीती रात दुकान के नजदीक स्थित एक चौकी पर रुपयों से भरा बैग रखकर दुकानदार दुकान को बन्द कर रहा था। इसी दौरान आए बदमाश पलक झपकने के साथ ही रुपयों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। इस बैग में चार लाख रुपये बताए जा रहे है। दअरसल, यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, मामला बीकानेर के नोखा कस्बे का है। जहां बीती रात वारदात हुई है। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले। जिसमें दो युवक थैला लेकर भागते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ व जांच पड़ताल में जुटी है। यह मामला बीती रात साढ़े नौ बजे का है।
थानाधिकारी हंसराज लुणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लुणावत परचून के थोक विक्रेता है। जो रात को अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान व्यापारी शुभकरण ने दिनभर की बिक्री से भरा बैग दुकान के बाहर स्थित एक चौकी पर रखा था तथा दुकान के अन्दर गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया था। इतने में दो बदमाश आए और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। तभी व्यापारी ने पलट कर देखा तो बदमाश बैग लेकर भागते हुए नजर आए। इस पर व्यापारी ने शोर मचाया तथा बदमाशों का पीछा किया। बताया जा रहा है कि दुकान से कुछ दूरी पर उनकी दो बाइक खड़ी थी। जिनसे बदमाश फरार हो गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm