
बीकानेर: नोखा में 12 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट, एक युवक घायल
बीकानेर अबतक. 31 मई
बीकानेर। बीकानेर के नोखा कस्बे के नवली गेट क्षेत्र में एसी व फ्रीज में भरी जाने वाली गैस के 12 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। गनीमत रही। उस वक्त वहां ज्यादा लोग नहीं थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
नोखा थानाधिकारी हंसराज लुणा ने बताया कि एसी और फ्रीज में भरी जाने वाली गैस के सिलेंडरों की खेप सडक़ किनारे दुकान के आगे खुले में पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि तेज धूप की वजह से सिलेंडर काफी गर्म हो गए। शायद इसकी वजह से एक के बाद एक कर बारह सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इस हादसे में एक युवक के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। घायल युवक माडिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसको स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए। बाद में उसको छुट्टी मिल गई। उधर मकान मालिक को बुलवाकर शेष कचरा व मलबा भी हटवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm