

बीकानेर में दो महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। बीकानेर शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात की खबर सामने आ रही है। पहली वारदात फर्नीचर के दुकान के नजदीक पुरानी गिन्नाणी तथा दूसरी वारदात भ्रमण पथ की है। मेडिकल कॉलेज कैम्पर स्थित क्वार्टर निवासी अमृता पारीक पत्नी कपिल पारीक ने बताया कि 24 मई को वह पुरानी गिन्नाणी की ओर जा रही थी। अशोक फर्नीचर के निकट आरोपी कोरिया का बास निवासी प्रेम पंवार उसके गले से सोने की चेन तोडक़र भाग गया।
दूसरी रिपोर्ट व्यास कॉलोनी निवासी इन्द्रप्रकाश सैनी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 29 मई को वह अपनी पत्नी के साथ जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित भ्रमण पथ पर घूमने के लिए गया था। आरोप है कि इसी दौरान भ्रमण पथ पर अज्ञात ने उसकी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट तोड़ लिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm