बीकानेर में दिनदहाड़े किसान के साथ लूट, बेहोश कर लुटेरों ने लूट लिए 66 हजार रुपए
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। कृषि मंडी में अपनी फसल बेचकर रुपये लेकर लौट रहे किसान के साथ बीकानेर में दिनदहाड़े लूट होने की वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले किसान को बेहोश किया तथा उसके बाद उससे 66700 रुपये लूट कर फरार हो गए। किसान को होश आया तो उसको अपने साथ हुई लूट की वारदात का पता चला।
इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त किसान गाढ़वाला निवासी शंकर लाल ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी मैथी की फसल लेकर उसको बेचने के लिए बीकानेर कृषि मंडी आया था। जहां फसल बेचने के बदले उसको 66,700 रुपये मिले थे। इन रुपयों को लेकर वह कृषि मंडी बीकानेर से वापास पैदल ही लौट रहा था। इसी दरम्यान इन्द्रा कॉलोनी के नजदीक मुख्य सडक़ स्थित भैंरूजी मंदिर के पास पहुंचा तो दो जने आए। जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढक रखे थे। आरोप है कि इन दोनों ने उसके मुंह पर रुमाल रखकर उसको बेहोश कर दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उससे 66,700 रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm