बीकानेर में इन दो स्थानों पर लगी आग, लाखों का सामान जला
बीकानेर अबतक. 29 मई
बीकानेर। बीती देर रात को बीकानेर जिले में दो स्थानों पर अचानक लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोखा कस्बे में रोड़ा सडक़ मार्ग स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। यह दुकान पार्षद बजरंग सुथार की बताई जा रही है। दुकान में रखा पांच लाख रुपये का सामान जल गया। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दूसरी आग की घटना बंधाला गांव स्थित जीओ कम्पनी के टावर की बताई जा रही है। जहां पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm