बीकाणा में नन्द के आनन्द भयो, जै कन्हैयालाल की…, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु
बीकानेर अबतक. 29 मई
बीकानेर। स्थानीय सुदर्शना नगर स्थित शहीद भगतसिंह पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत कथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया गया। नन्द के आनन्द भयो जै कन्हैयालाल की…. जयघोष से पांडाल संग आसमान भी गूंज उठा जब वासुदेव स्वरूप सिर पर डलिया में बाल श्रीकृष्ण को धारण कर लाए तो श्रद्धालुओं के आनन्दातिरेक से अश्रु छलक उठे।
भागवताचार्य पंडित श्रीकांत व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भगवान का जन्म जब कारागार में हुआ तो समूचा कारागार प्रकाशमान हो उठा, बेडिय़ां स्वत: खुल गईं और कारागार के द्वार-उनके ताले भी स्वत: खुल गये अर्थात् जब जीव का मिलन परमात्मा से होता है तो उसके सारे बंधन टूट जाते हैं और जीव की मुक्ति के द्वार स्वत: खुल जाते हैं। इसके अलावा श्रीराम जन्म व समुद्र मंथन व्याख्यान को भी अत्यंत सरल शैली में े श्रद्धालुजनों को समझाया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारीजी ने भी भागवत कथा के दर्शन किए। भागवत कथा समिति के सदस्यों ने सिद्धिकुमारी को श्रीराधा कृष्ण की फोटो भेंट कर उनका अभिनंदन-सम्मान किया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm