बीकानेर: युवक-युवती ने रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, दोनों की मौत
बीकानेर अबतक. 29 मई
बीकानेर।बीकानेर के नापासर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों की उम्र करीब बीस से बाईस साल के बीच मानी जा रही है। दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन बताये जा रहे हैं और जसरासर थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव के रहने वाले हैं। थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि दोनों की शिनाख्त हो गई है। दोनों मंसूरी गांव के रहने वाले मेघवाल परिवार के सदस्य है। दोनों रिश्ते में भाई बहन है। किस तरह भाई बहन है, ये अभी तय नहीं हुआ है। दोनों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं हुए हैं। बुधवार को सुबह करीब छह बजे दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन के आगे इन दोनों युवकों ने एक साथ कूदकर अपनी जान दी है। दोनों के शव आसपास ही मिले हैं और दोनों के शरीर के अधिकांश हिस्से क्षत विक्षत हो गए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो अपलोड किए तो पता चला कि ये दोनों जसरासर थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है, जो मौके पर पहुंच रहे हैं। नापासर थाने के एएसआई संतोष नाथ ने बताया कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के पास मोबाइल था और दोनों मोबाइल मौके पर मिल गए, लेकिन इनमें सिम कार्ड नहीं है, ऐसे में पहचान में दिक्कत आई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm