बीकानेर: घर के आगे की फायरिंग, जान से मार देने की दी धमकी
बीकानेर अबतक. 27 मई
बीकानेर। घर के आगे फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इसमें आरोपियों को नामजद किया गया है। दरअसल, मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के बनिया गांव का है। इसी गांव में रहने वाले हड़मानाराम विश्नोई ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में इसी गांव निवासी संतराम, मालाराम व देवेन्द्र पर आरोप लगाया है कि 24 मई को अपने पिस्टल से उसके घर के आगे गोली चलाई तथा उसके बेटे के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm