बीकानेर:‘बजट उठा लिया, किंतु काम नहीं किया’, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया आरोप
बीकानेर अबतक. 27 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले की खोखराना ग्राम पंचायत क्षेत्र से सोमवार को बड़ी संख्या में बीकानेर पहुंचे ग्रामीणों ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए सभी कार्यों की निष्पक्षता से जांच कराने तथा संबंधित सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इन्होंने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उनकी पंचायत की सरपंच कविता गोदारा है। जिन पर वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक हुए सभी प्रकार के कार्यों यथा मनरेगा, ग्रेवल सडक़, साफ-सफाई, पानी की टंकी, पाइपलाइन आदि कार्यों में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए इन सभी कार्यों की निष्पक्षता से जांच करवाए जाने की गुहार लगाई है। इन्होंने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनसे कई बार कार्यों की जानकारी मांगी गई। मगर उन्होंने नहीं दी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm