बीकानेर में बारात के डेरे में सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी व लाठियों से बोला जानलेवा हमला
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। शादी समारोह के दौरान बारात पहुंची। बारात को एक स्थान पर (डेरे) ठहराया गया। जहां बारात में शामिल युवक सो रहा था। कुछ लोगों ने उसको जान से मार देने की नियत से उस पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला बोल दिया तथा उससे चेन व रुपये छीन लिए।
दरअसल, मामला बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र का है। बनिया तहसील नोखा निवासी सुल्तानाराम पुत्र श्रीराम ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 24 मई घेसूरा गांव स्थित सत्यनारायण के घर की है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पुत्र श्रवण बारात में घेसूरा लूणकरनसर आया हुआ था। जहां रात को वह बारात के डेरे में सो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी बनिया गांव निवासी विजयपाल, किस्तुराराम, पतराम, जगदीश, महावीर व ओमप्रकाश ने उस पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला बोल उसको जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे श्रवण से चांदी की चेन तथा 600-700 रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm