बीकानेर: ‘श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से होता है ज्ञात-अज्ञात पापों का नाश’
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आगाज
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। भागवताचार्य एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर व्यास पीठ के पं. श्रीकान्त व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से ज्ञात-अज्ञात पापों का नाश होता है। उक्त उद्गार उन्होंने सुदर्शना नगर स्थित शहीद भगत ङ्क्षसह पार्क में श्रीमद्भागवत कथा का आगाज करते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व सवेरे बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ मां नागणेचीजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कथा आयोजन स्थल पर पहुंची। बीच रास्ते में कलश यात्रा पर लोगों ने पुष्प वृष्टि की। जहां विधिवत् रूप से श्रीमद्भागवत की आरती हुई। पहले दिन गोकर्ण की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि महापापी धुंधकारी जैसे मनुष्य की मुक्ति गोकर्ण जी ने भागवत कथा के माध्यम से कराई। इसलिए गोकर्ण जी कहते हैं कि भागवत कथा श्रवण से ज्ञात अज्ञात पापों का नाश होता है। कृष्णकांत पुरोहित की टीम ने संगीतमय कथा का माहौल बनाकर पूरे पंडाल को भागवतमय कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm