बीकानेर: रात को 14 साल की नाबालिग लडक़ी को घर से उठा ले गया बदमाश और वारदात…
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में रात को एक 14 साल की लडक़ी को उसके घर से बदमाश उठा ले गया और वारदात को अंजाम दिया। जब देर रात को लडक़ी घर पहुंची तो उसकी हालत को देख पिता के होश उड़ गए।
दरअसल, मामला चूरू के सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। महिला पुलिस थाना ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।
पीडि़ता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी 14 साल की बेटी 10 वीं कक्षा की छात्रा है। 23 मई की रात को परिवार के लोग खाना खाकर करीब 11 बजे सोए थे। रात करीब 12 बजे उसकी बेटी टॉयलेट के लिए बाथरूम की तरफ गई। लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं आई। इस पर बाथरूम में जाकर देखा तो वह वहां नहीं मिली। उसके बाद रात करीब डेढ़ बजे घर से कुछ दूर एक गाड़ी आकर रूकी। उसमें से उसकी बेटी उतरकर आई। पूछताछ में उसने जब वह बाथरूम करने के लिए जा रही थी तभी गली में खड़े राजवीर ने आवाज देकर उसे गेट के बाहर बुलाया। वह घर के बाहर निकली तो राजवीर ने उसको पकड़ लिया. चिल्लाने पर मुंह दबाकर पिकअप गाड़ी में डाल लिया। आरोपी उसे गाड़ी से गांव से बाहर खेतों की ओर ले गया। वहां उसने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm