बीकानेर: विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने ठगे लाखों रुपये
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट इन्दपालसर हिरावतान निवासी रामूराम ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीदासर की वार्ड दो निवासी गोपाल पूनियां ने उसको आस्ट्रेलिया भेजने तथा वहां अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 14,13,800 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm