बीकानेर: मन्दिर के दर्शन करने के बाद घर लौट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बीकानेर अबतक. 24 मई
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में मन्दिर के दर्शन करने के बाद घर लौट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेश पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी जसवीर के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि वह 21 मई को कतरियासर स्थित मंदिर के दर्शन करने के बाद वह अपने गांव लौट रही थी। उसने कालू को फोन किया तो वह लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जहां उसको म्यूजियम चौराहे बुलाया गया। जहां वह टैक्सी से पहुंची तो उसको मोटर साइकिल पर भारतमाला सडक़ की ओर ले गया। उसके साथ दो युवक और थे। आरोप है कि तीनों ने भारतमाला सडक़ के किनारे उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया तथा मारपीट कर उससे रुपये छीन लिए। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट नापासर थाने में दी तो मामला दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद पीडि़ता एसपी के समक्ष पेश होकर उन्हें आपबीती बताई। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर: युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म
बीकानेर अबतक. 24 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसमें तीन युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता की ओर से थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़त परिवार खेतबाड़ी व दूध बेचकर अपना भरण पोषण करता है। आरोपी तीन साल से उसके यहां गाड़ी में दूध लेने के लिए आ रहा है। ऐसे में उसका उसके घर पर भी आना-जाना लगा रहता है। इसी के साथ गांव का युवक भी आना-जाना है। आरोप है कि 22 मई को उसके पड़ौस में शादी का रातीजोगा था। इसी रात को उसकी बेटी रात को रातीजोगा में जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान तीनों आरोपी उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। आरोप है कि गांव से बाहर ले जाकर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी को डराया व धमकाया कि यदि किसी को बताया तो उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। आरोप है कि तीन में दो ने उसके बेटी के साथ पहले भी दुष्कर्म किया था। किंतु डर की वजह से उसने अपने घरवालों को इस बारे में नहीं बताया था। मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ कर रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm