बीकानेर: बस ने साइकिल सवार को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने बस फूंक डाली
बीकानेर अबतक. 24 मई
बीकानेर। लोक परिवहन की बस ने सडक़ किनारे साइकिल पर जा रहे एक जने को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। उसके बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। जिससे बस पूरी जल गई। दरअसल, मामला हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव का है। जहां तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने सडक़ किनारे साइकिल पर जा रहे एक जने को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से साइकिल सवार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। समय पर आग नहीं बुझने की वजह से बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसकी सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंची। किंतु आक्रोशित लोगों ने दमकल कर्मियों को आग बुझाने से मना कर दिया। बाद में समझाइश के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल ग्रामीण शव के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सवारियां ढोने के चक्कर में बसों के चालक गफलत व लापरवाही से तेज गति से बसों को दौड़ा रहे है। जिसकी वजह से आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm