बीकानेर: शराब के लिए पैसे नहीं देना पड़ा महंगा, सरिए से की मारपीट
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देना एक जने को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उसके साथ लोहे के सरिये से मारपीट की। दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। जोरावरपुरा निवासी शंकर लाल ने इस आशय की रिपोर्ट नोखा थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 20 मई की शाम को वह नोखा स्थित जैन बैंक के में खड़ा था। आरोपी है कि इसी दौरान आरोपी बीकासर गांव निवासी रेवंत सिंह व कालू हाथ में सरिये लेकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसको सरिये से मारने की कोशिश की। इस दौरान अपने बचाव में हाथ आगे किया तो आरोपियों ने दूसरे हाथ तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर मारी। जिससे उसको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm