

बीकानेर:शहर में नहीं थम रही हैं चोरियां, दो घरों में लगाई सेंध, जेवरात व नगदी चोरी
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। बीकानेर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली व नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चोर दो घरों में सेंध लगाकर नगदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। शिव मंदिर के नजदीक रहने वाले रवि सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस को दी है।
रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात तथा 90 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। इसी प्रकार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी राजकुमार ने नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 मई की रात को अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़ अन्दर घुसे और नगदी, जेवरात तथा महंगे सामान पर हाथ साफ कर गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm