बीकानेर: श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर आज मना रहा है अपना 145 वां प्रतिष्ठा महोत्सव
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित श्रीलालेश्वर महादेवर मंदिर के 145 वें प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर शनिवार को मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान सम्पन्न हुए। इस मौके पर महादेव मंडल की ओर से सवेरे आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का आयोजन हुआ। सवेरे दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक दीप प्रज्वलन, यति स्तुति, वार्षिक प्रतिवेदन तथा स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि महाराज के प्रवचन हुए। इस मौके पर वरिष्ठ साधक राजकुमार कौशिक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या मं संत-महात्मा तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm