बीकानेर: फंदे पर झूलती मिली बैंक मैनेजर की पत्नी, ससुराल वालों पर लगा दहेज हत्या का आरोप
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। बीकानेर के नापासर कस्बे स्थित बैंक मैनेजर की पत्नी के सुसाइड मामले में उस वक्त नया मोड आ गया। जब मृतका के पीहर वालों ने पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस थाने में परिवाद दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि विवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया है।
बता दें कि नापासर कस्बे के चुंगी नाके के पास व्यास मोहल्ले में पंजाब नेशनल बैंक नापासर शाखा के प्रबन्धक संदेश चौधरी किराए पर रहते है। उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी ने शुक्रवार को कथित रूप से बाथरुम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मृतका के पीहर वाले सिरसा हरियाणा से पहुंचे है। मृतका के पिता सुभाष सियाग ने मृतका के पति संदेश चौधरी, ससुर बलवीर, सास सुलोचना पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक विजयलक्ष्मी उर्फ मोनु उनकी बेटी है। जिसका विवाह संदेश चौधरी के साथ हुआ था। शादी के बाद संदेश की नौकरी लग गई तो दहेज के लिए उसे परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि बेटी पर दबाव बनाया कि या तो दहेज लाओ या फिर सरकारी नौकरी लगो। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm