बीकाणा में इतने दिन रहेगी धूप-छांव, इस दिन से शुरू हो रहा है नौ तपा
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। इस तपतपाती गर्मी के बीच रह-रहकर आसमां में आ रहे बदरा आंशिक राहत दे रहे है तो राजस्थान में नौ तपा शुरू होने को महज एक सप्ताह शेष रह गया है। आधा मई माह बीत चुका है। ऐसे में अब बीकानेर समेत राजस्थान में गर्मी परवान चढऩे लगी है। हालांकि तीन दिन पहले बीकानेर में ओलावृष्टि के साथ झमाझम भी हुई थी, किंतु गर्मी इतनी तेज है कि उसका असर कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है। बीकानेर में शुक्रवार को हालांकि आसमां पूरी तरह से साफ रहा, किंतु रह-रहकर आसमां में हल्के बादल आ रहे है।
मौसम विभाग व जानकारों की माने तो 21 मई तक बीकानेर में मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार के रहने वाले है। धूप के बाद बादळवाही देखने को मिल सकती है। हालांकि बरसात की गुंजाइश तक नजर नहीं आ रही है, किंतु तेज धूप व गर्मी के बीच कभी-कभार सूर्य के प्रकोप से आने वाले बादल बचा रहे है। शुक्रवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि वातावरण में नमी नाममात्र 15 फीसदी रही तथा रूक-रूककर 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। दूसरी ओर इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा हैं। इन 9 दिनों में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इस कारण सूरज की तपिश ज्यादा महसूस होगी।
सूर्यदेव 25 मई को सुबह 3.16 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 9 दिन रोहिणी नक्षत्र में विराजित रहेंगे, जिसके चलते 2 से 7 जून तक सूर्यदेव मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। सूर्यदेव जब रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, तो नौतपा कहलाता है। ज्येष्ठ की शुरुआत नौतपा से ही होती है। नौतपा वैसे 15 दिन का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन ज्यादा गर्म होते हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm