बीकानेर: ईलाज के दौरान मां और बेटे की मौत, चाय बनाते आग लगने से झुलस गए थे दोनों
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। अपने घर में चाय बनाते वक्त आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे मां और बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये दोनों पिछले एक सप्ताह तक पीबीएम अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे थे। बीती देर रात को मां की तथा शुक्रवार तडक़े बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि 09 मई को लूणकरनसर कस्बे की वार्ड नौ में संतोष देवी (75) अपने घर में चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस रिसाव के चलते अचानक आग लग गई और वह आग की चपेट में आ गई। मां को आग के बीच देख बेटे साहबराम (50) ने मां को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान वह भी झुलस गया। इन दोनों को पीबएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इन दोनों का इलाज चल रहा था। बीती देर रात को संतोष देवी तथा शुक्रवार तडक़े बेटे साहबराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm