बीकानेर: बदमाशों ने कैम्पर गाड़ी पर बोला हमला, भागकर बचाई जान
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। मारपीट के इरादे से बदमाशों द्वारा कैम्पर गाड़ी पर हमला बोल देने का मामला महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। कैम्पर सवार ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस आशय की रिपोर्ट अरजनसर निवासी अशोक मूंड ने महाजन थाना पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह जय कालका वाइंस में सेल्समैन का काम करता है। 16 मई को वह अपने साथी सेल्समैन शिवसिंह के साथ रामपुरा स्थित श्रवणपुरी के घर से उसके साथ रामसर से शिव मंदिर जाकर वापस गांव लौट रहा था।
आरोप है कि इस दौरान रामकुमार की दुकान के पास एक पिकअप रास्ता रोककर खड़ी हुई थी। जिसमें सवार आरोपी राजकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, अमर सिंह एवं चार-पांच अन्य शराब की पेटियां उतार रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान राजकुमार ने अपनी गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर उसकी कैम्पर गाड़ी पर दे मारी। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। आरोप लगाया है कि आरोपी ने कहा कि कोई भी जिंदा न बचकर जाएं। आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थराव शुरू कर दिए। जैसे-तैसे गाड़ी व अपनी जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पीछा किया। आरोप है कि पंकज शर्मा ने कहा कि इनको पकडक़र गाड़ी समेत इनको आग के हवाले कर दो। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm