बीकानेर: करंट लगने से अधेड़ की मौत, खेत में काम करते वक्त लगा झटका
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना रामसर गांव की रोही स्थित खेत की है। जहां खेत में काम करते वक्त केसरदेसर जाटान निवासी प्रहलाद नारायण (54) पुत्र दयाशंकर को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ओमप्रकाश ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट नापासर थाना पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई प्रहलाद नारायण खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm