बीकानेर: आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत, खेत में रखी फसल जलकर हुई खाक
बीकानेर अबतक. 15 मई
बीकानेर। बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई तथा खेत में रखी फसल जलकर खाक हो गई। दरअसल, मामला सोमवार की रात का है। बीकासर गांव की रोही स्थित करनाराम पुत्र भूराराम की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से पेड़ के नीचे बंधी दो भैंसों की मौत हो गई तथा बीकासर में ही मघाराम जाट के खेत में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो फसल जल रही थी। इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। नोखा से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फसल जलकर नष्ट हो गई। सरपंच प्रतिनिधि नरसीराम ने तहसीलदार को अवगत कराते हुए पीडि़त किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm