बीकानेर में 10 साल की बच्ची ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान
बीकानेर अबतक. 15 मई
बीकानेर। बच्चों के आपसी झगड़े तथा चिढ़ाने को दस वर्षीय बच्ची ने अपने दिल पर ले लिया तथा उसने अपनी जान दे दी। बीकानेर में 10 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दरअसल, मामला सीमावर्ती रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चारणवाला गांव स्थित ईंट भट्टा का है। जहां बच्ची ने सुसाइड किया है।
इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के पिता ने थाने में दी है। यूपी हाल ईंट भट्टा चारणवाला निवासी रामपाल ने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करता है। 13 मई को उसके तीन बच्चे मिट्टी में खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों में झगड़ा हो गया। जिससे उसकी 10 वर्षीय बच्ची रुचि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm