बीकानेर: मारपीट करने के बाद टैंकर ऊपर चढ़ाने का प्रयास, पांच नामजद
बीकानेर अबतक. 15 मई
बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट कर पानी का टैंकर ऊपर चढ़ाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ थाने में दी है। पुलिस के मुताबिक कानासर गांव निवासी किशोर पुत्र राजेश ने बताया कि कानासर स्थित ईंट भट्टे पर आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा उस पर पानी का टैंकर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मुनीम राजेश, बरगद, टोनु, रोल व बरगद के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm