बीकानेर: चलती बस अचानक धूं-धूं कर जलने लगी, सभी यात्री सुरक्षित
बीकानेर अबतक. 15 मई


बीकानेर। गजनेर बीकानेर से आरडी 860 रुट में चलने वाली एक निजी बस में मंगलवार शाम को चलती बस में आग लग गई। आग फैलती इससे पहले ही चालक सहित सवारियां सुरक्षित बाहर निकल गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार शाम को करीब साढ़े छह बजे बीकानेर पूगल फांटा से यह निजी बस रवाना हुई जो करीब सात बजे तक आसपास कोडमदेसर के पास गांधी प्याऊ के पास पहुंची ही थी अचानक बस से धुआं ओर आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई। चालक ने बस रोक कूद गया और सभी सवारियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में करीब 20-25 सवारियां बजाई जा रही थी। सूचना पर पुलिस बीकानेर से दो अग्निशमन की गाडय़िों भी मौके पर पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm