

बीकानेर में चोर-पुलिस के बीच चली लुक्का-छिपी, आखिरकार पकड़े गए
बीकानेर अबतक. 13 मई
बीकानेर। बीती रात को चोर और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच लुक्काछिपी का खेल चलता रहा। आखिरकार पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता के चलते चोर पकड़े गए। पकड़े गए चोर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है। पूछताछ में पुलिस को इनसे बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर थानान्तर्गत रोझां गांव में बीती रात को चोरों ने श्रवण पुत्र शेराराम के घर सेंध लगाकर चोरी की। इस दौरान घरवालों की जाग होने पर चोर भाग छूटे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस व ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तथा आखिर कार चारों चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनको पकडक़र पुलिस थाने लेकर आई। जहां इनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm