सीबीएसई ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया घोषित
न्यूज नेटवर्क रिजल्ट. 13 मई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा ऑनलाइन मोड में कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2024 घोषित किया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक के माध्यम से सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक सक्रिय किया है। इस वर्ष सीबीएसई 12वीं कक्षा में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है। छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 रिजल्ट देख सकते है।
इस बार सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थीयों की संख्या 1633730 है, जिसमें से 1621224 छात्र उपस्थित हुए तथा 1426420 छात्र सफल हुए। इस वर्ष 1,22,170 छात्रों या 7.54 प्रतिशत की कंपार्टमेंट आई है। सीबीएसई की 12वीं कक्षा परिणाम में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है तथा 24,068 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है। वहां का पास प्रतिशत 99.91 प्रतिशत दर्ज किया गया है। सीबीएसई ने 3 लिंक कक्षा 12 रिजल्ट चेक करने के लिए सक्रिय किए हैं।
वर्ष 2023 के दौरान 12वीं की परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 87.33 पर्सेंट रहा था। इस साल 2024 में पास प्रतिशत 87.98 रहा है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है। वर्ष 2023 में 90 प्रतिशत और 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 112838 थी , जबकि 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 22622 थे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm